कमिश्नर के आदेश के बाद देवबंद में खूब चला सैनिटाइजेशन अभियान

कमिश्नर के आदेश के बाद देवबंद में खूब चला सैनिटाइजेशन अभियान
Sanitization campaign
  • चैराहों और बाजारों व कालोनियों  के साथ साथ धार्मिक स्थलो को किया गया सेनिटाइजेश्न

देवबंद [24CN] : शुक्रवार को देवबंद पहुंचे मंडलायुक्त के आदेश के बाद शनिवार को नगरपालिका परिषद और अग्निशमन दल के कर्मियों द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को तेजी के साथ नगर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। चैक चैराहों और सार्वजनिक स्थानों तथा धार्मिक स्थलों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर साफ-सफाई की गई।

विदित हो कि शुक्रवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंडलायुक्त एवी राजमौलि देवबंद पहुंचे थे। उन्होंने नगरपालिका की टीम को साथ लेकर नगर के विभिन्न इलाकों में पहुंच सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए सैनिटाइजेशन अभियान का दायरा बढ़ाने और सफाई व्यवस्था और अधिक मजबूत बनाए जाने को आदेशित किया था। शनिवार को एसडीएम राकेश कुमार के दिशा निर्देशन में नगरपालिका व दमकल विभाग की टीमों ने अलग अलग इलाकों में सफाई अभियान चलाया।

नगरपालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार व स्वास्थ्य लिपिक विकास चैधरी ने बताया कि साफ-सफाई व सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के साथ ही सड़क किनारे चूना आदि डलवाया गया है। वहीं, दमकल विभाग के कर्मचारी भी दिनभर नगर व देहात क्षेत्र में सैनिटाइजेशन अभियान में जुटे रहे। एसडीएम राकेश कुमार का कहना है कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए साप्ताहिक लॉकडाउन ही नहीं बल्कि अन्य दिनों में भी सैनिटाइजेशन अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने का भी आह्वान किया।

Jamia Tibbia