सीतापुर जेल से लौटने के बाद अखिलेश यादव ने आजम खान को दी बड़ी ज़िम्मेदारी, अब करेंगे ये काम
 
						समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का प्रचार करने वाले स्टार कैंपेनर्स में आजम खान का नाम भी शामिल है. दरअसल, सपा की ओर से बिहार चुनाव के लिए 20 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी की गई है.
इस लिस्ट में अखिलेश यादव, पत्नी और सांसद डिंपल यादव, आजम खान, किरणमय नंदा, अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह कुशवाहा समेत 20 नेताओं के नाम हैं. इसके अलावा, मुख्तार अंसारी के बेटे अफजाल अंसारी का नाम भी कैंपेनर्स की लिस्ट में है.
अन्य प्रचारकों में नरेश उत्तम पटेल, रमाशंकर विद्यार्थी राजभर, लालजी वर्मा, छोटेलाल खरवार, राजीव राय, सनातन पांडेय, लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, विधायक तेज प्रताप सिंह यादव और ओम प्रकाश सिंह का नाम शामिल है. सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष काशीनाथ यादव और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी भी स्टार प्रचारकों की सूची में हैं.
सपा ने नहीं उतारे उम्मीदवार
बिहार में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के स्टार प्रचारक महागठबंधन के घटक दलों के लिए प्रचार करेंगे. हालांकि, सपा ने अपने उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारे हैं.
गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्ष के महागठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. महागठबंधन में राजद-कांग्रेस के अलावा कम्युनिस्ट पार्टियां और मुकेश सहनी की पार्टी ‘वीआईपी’ शामिल है. हालांकि, प्रशांत किशोर की जन स्वराज पार्टी के मैदान में उतरने से त्रिकोणीय मुकाबला बन चुका है.
दो चरण में बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं. 121 सीटों पर 1,690 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन 315 नामांकन अवैध पाए गए और 61 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए.
14 नवंबर को आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे
वहीं, 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसमें 1,302 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में 70 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है. जांच के बाद 389 प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द किया गया. दो चरणों में मतदान के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

 
			 
			 
			 
			 
			