गृहमंत्री शाह के बाद बोले कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई- UCC लाने पर हो रहा विचार

गृहमंत्री शाह के बाद बोले कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई- UCC लाने पर हो रहा विचार

कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य में UCC लागू करने पर चर्चा की जा रही है. बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार इसे लागू करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी.

New Delhi : देश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर गहमागहमी बढ़ती जा रही है. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि उनकी सरकार समानता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने पर दृढ़ता से विचार कर रही है. बीते शुक्रवार को बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ये बातें कहीं.

बीते शुक्रवार को बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान का प्रस्तावना समानता और बंधुत्व की बात करता है. और हम दीनदयाल के समय से समान नागरिक संहिता के बारे में बात कर रहे हैं. देश में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर इस पर गंभीर विचार चल रहा है. सही समय आने पर इसे लागू करने का भी इरादा है. उन्होंने कहा, मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि हम नागरिकों के बीच समानता लाने वाले सभी बातों पर चर्चा करेंगे और इस बात पर भी चर्चा की जा रही है कि इसे कर्नाटक में कैसे लागू किया जाए. बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार इसे लागू करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगी.

हमारे प्रयासों की होती है आलोचना

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कर्नाटक में भाजपा सरकार द्वारा पेश किए धर्मांतरण विरोधी कानून पर कहा कि कई लोगों ने इसे गैरसंवैधानिक कहा, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित कर कहा है कि जबरन धर्म परिवर्तन एक अपराध है. उन्होंने कहा, जब भी हम समाज में समानता लाने के लिए सुधार शुरू करने के बारे में सोचते हैं, तो अक्सर इसकी गलत व्याख्या की जाती है. मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि हिमाचल और गुजरात की चुनावों में बीजेपी ने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू कराने के लिए एक्सपर्ट पैनल गठित करने का वादा किया है. देश के बीजेपी शासित राज्यों जैसे असम और उत्तराखंड ने भी समान नागरिक संहिता को लागू करने की अपनी इच्छा जताई है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का दृढ़ विश्वास है कि श्रद्धालुओं को मंदिरों का प्रबंधन करना चाहिए. आने वाले दिनों में इस दिशा में प्रावधान किए जाएंगे.

शाह भी दे चुके हैं बयान

बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी समान नागरिक संहिता (UCC) के विषय पर बीते दिन एक मीडिया समिट में कहा था कि बीजेपी यूसीसी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू कराने के के लिए प्रतिबद्ध है और लेकिन हम लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा के बाद हीं इस फैसले को लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही नही संविधान सभा ने भी संसद और राज्यों को उचित समय पर यूसीसी लाने की सलाह दी थी, क्योंकि किसी भी धर्मनिरपेक्ष देश के लिए कानून धर्म के आधार पर नहीं होने चाहिए.


विडियों समाचार