यूपी में गमला के बाद अब लग्जरी कार से बकरियां चोरी, युवक को एक गलती पड़ गई भारी और हो गया अरेस्ट
बांदाः आपने सोने चांदी और रुपयों की चोरी के बारे में तो खूब सुना होगा लेकिन यूपी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएगी। यूपी के बांदा जिले में लग्जरी कार से बकरी चोरी का मामला सामने आया है। युवक कई बकरियां चोरी करके ले जा रहा था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी की कार में आठ बकरियां थी। पुलिस ने बकरियों और कार को जब्त कर लिया है।
कार से 8 बकरियां बरामद
यहा मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम परसेटा का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति में पुलिस थाने में सूचना दी कि उसकी बकरियां चोरी हो गई है। बकरी चोरी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली। पुलिस को कार के अंदर 8 बकरियां बरामद हुई। साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया।
लंबे समय से बकरी कर रहा था चोरी
पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कि तो उसने बताया कि वो अपने दो साथियों के साथ आसपास के गांवों से बकरियां चोरी करके पड़ोसी जिलों में बेच देता है। ये काम वह काफी समय से कर रहा है मगर इस बार वह गच्चा खा गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) का कहना है कि बकरी चोरी की सूचना मिली थी। इसको लेकर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर बकरियों को बरामद किया है और अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
नोएडा में बीएमडब्ल्यू कार से गमला चोरी का मामला आया था सामने
इससे पहले अभी हाल में ही यूपी नोएडा में बीएमडब्ल्यू कार से एक महिला ने आवासीय सोसायटी से फूल का गमला चोरी करते हुए पकड़ी गई थी। नोएडा के सेक्टर-18 में गमला चोरी करते हुए महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में महिला को 25 अक्टूबर की आधी रात के आसपास सड़क के किनारे बीएमडब्ल्यू को रोकने के बाद चोरी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में एक अन्य व्यक्ति को भी जल्दी से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खुला रखते हुए पकड़ा गया था।