पश्चिम बंगाल में ED के बाद अब NIA टीम पर भीड़ ने किया हमला, गाड़ियों पर बरसाए पत्थर

पश्चिम बंगाल में ED के बाद अब NIA टीम पर भीड़ ने किया हमला, गाड़ियों पर बरसाए पत्थर

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हमले के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पर हमला किया गया है. ये हमला पूर्वी मेदिनीपुर जिले में किया गया. एनआईए के मुताबिक, इस हमले में एजेंसी का एक अधिकारी घायल भी हुआ है. बताया जा रहा है कि  एनआईए की टीम शनिवार सुबह पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में टीएमसी के एक नेता के घर जांच के लिए पहुंची थी. ये जांच 2022 में हुए विस्फोट के मामले को लेकर थी.

तभी वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने टीम पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि एनआईए अधिकारियों ने जब दो आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें अपने साथ ले जाने लगे तो वहां भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों को रोकने की कोशिश की इस दौरान उन्होंने एनआईए टीम की गाड़ियों पर पथराव कर दिया.

Jamia Tibbia