दिल्ली धमाके के बाद सहारनपुर में हाई अलर्ट, पुलिस ने चलाया व्यापक चेकिंग अभियान
पुलिस ने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बरती चैकसी, चैकिंग अभियान जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व बॉर्डर क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी
सहारनपुर। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसी क्रम में सहारनपुर पुलिस भी सतर्क मोड आ आ गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद में संगम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में बम धमाके के बाद पूरे प्रदेश में हााई अलर्ट जारी कर दिया गया, शासन के निर्देष पर आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चैंकिग अभियान चलाया गया। इसी श्रृखला में जनपद में भी हाई अलर्ट कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, रेस्तराओं के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में समस्त पुलिस थाना क्षेत्रों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विगत रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशानुसार डॉग स्क्वायड के साथ अभिसूचना ईकाई तथा पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप् से रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, होटल, रेस्तरा समेत विभिन्न भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा सार्वजिनक स्थानों व संवेदनशील क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार चेकिंग व गश्त की जा रही है। जनपदीय बॉर्डरों पर स्थापित बैरियरों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को विशेष ब्रीफिंग देकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
