रक्त के बाद आक्सीजन के लिए भी एफबीडी ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ

रक्त के बाद आक्सीजन के लिए भी एफबीडी ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ
  • सहारनपुर में पीडि़तों को आक्सीजन मुहैया कराते संस्था के सदस्य।

सहारनपुर [24CN] । फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी के दौरान एक ओर जहां जरूरतमंदों को रक्त की पूर्ति कराई जा रही है। वहीं आक्सीजन लेवल कम होने पर निर्धन व्यक्तियों को आवश्यकतानुसार उनके घरों व अस्पताल में ही सिलेंडर के माध्यम से आक्सीजन पहुंचाई जा रही है। गौरतलब है कि फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के पदाधिकारी नि:स्वार्थ भावना से समाज के गरीब व असहाय लोगों की मदद को हाथ बढ़ाते आ रहे हैं। इसी कड़ी में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को रक्त के साथ-साथ आक्सीजन मुहैया कराने का बीड़ा भी उठाया है। इसके साथ ही ट्रस्ट के डाक्टरों का पैनल वीडियो कॉल के जरिए अब तक 70 मरीजों को घर पर ही उपचार देकर स्वस्थ कर चुके हैं। ट्रस्ट के इस अभियान में अर्जुन शर्मा, पारथ माहेश्वरी, पंकज पांचाल, सिद्धार्थ बंसल, विनीत रामपाल, डा. नीता यादव, डा. मनीष, अंकित यादव, देवकुमार समेत अनेक को-आडिनेटर सेवा में लगे हुए हैं। ट्रस्ट द्वारा रक्त व आक्सीजन सम्बंधी जरूरत के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं।