अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और अराध्या भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव

अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और अराध्या भी निकलीं कोरोना पॉजिटिव

मुंबई  बॉलिवुड में कोरोना वायरस का कहर असर दिखाने लगा है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। पहले उनका एंटिजन टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन अब उनका स्वैब टेस्ट पॉजिटिव आया है।

हालांकि घर के अन्य सदस्यों और जया बच्चन का टेस्ट अभी तक नेगेटिव ही आया है। बता दें कि शनिवार को ही अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और आराध्‍या बच्‍चन भी कोरोना पॉजिटिव

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और आराध्‍या बच्‍चन भी कोरोना पॉजिटिवअमिताभ बच्‍चन और अभ‍िषेक बच्‍चन के बाद अब ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके साथ ही उनकी बेटी आराध्‍या बच्‍चन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। जया बच्‍चन का कोरोना टेस्‍ट नेगेटिव आया है।

 


विडियों समाचार