आखिर कौन है ये ‘मामा’? सलमान खान के घर पर हुई गोलीकांड में शूटर और अनमोल बिश्नोई की चैट में बार-बार जिक्र

आखिर कौन है ये ‘मामा’? सलमान खान के घर पर हुई गोलीकांड में शूटर और अनमोल बिश्नोई की चैट में बार-बार जिक्र

सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस के सामने नई जानकारी आई है, जिससे पुलिस अब हरकत में है। सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के मामले में विक्की गुप्ता और अनमोल बिश्नोई के बीच चैट हुई थी, इस चैट में कई बार किसी मामा का जिक्र किया गया। इसका खुलासा पुलिस की दायर चार्जशीट से हुआ है।

कौन है मामा?

एक्टर सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट से कई खुलासे हो रहे हैं। अब इस बीच अनमोल बिश्नोई और शूटर विक्की गुप्ता के बीच हुई बातचीत के कुछ हिस्से सामने आए हैं, जिसमें वे किसी मामा से हुई बातचीत का जिक्र कर रहे हैं। अब इस पर अहम सवाल ये खड़ा होता है कि ये मामा है कौन? हालांकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है, ऐसे में उम्मीद है कि जल्द इसका खुलासा हो जाएगा।

9 मिनट हुई दोनों में बात

शूटर विकी गुप्ता और अनमोल विश्नोई की चैट

सलमान खान फायरिंग केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने जिस चार्जशीट को फाइल किया है उसमें अनमोल बिश्नोई की शूटर विकीकुमार गुप्ता से हुई 9 मिनट की बातचीत की ट्रांसक्रिप्ट शामिल है। अनमोल ने शूटर को कहा है अब तो आर या पार, या उसमें जीवन लिखा है या मृत्यु। अब तो कल काम करना है। इस पर शूटर कहता है जी भाईजी। इसके बाद शूटर को अनमोल ने कहा कि अब कल सुबह तटातट चलेगी या फिर भाई घर पर बैठोगे। अब आपके हाथ में है क्या करना है और क्या नहीं।

कई बार लिया नाम

शूटर विकी गुप्ता और अनमोल विश्नोई की चैट

 

आगे कहा कि अगर आपने काम कर दिए इतिहास रच जाएगा, है न, अखबार भरेंगे, न्यूज पेपर भरेंगे, सब भरेंगे। इस पर विकी गुप्ता ने कहा कि बस ये काम हम करेंगे आपके आर्शीवाद से। आगे फिर अनमोल और विकी के बातचीत के बीच एक मामा का जिक्र आता है। ये नाम (मामा) दोनों के बीच कई बार लिया गया। इसलिए पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में अहम सवाल यह खड़ा होता है कि क्या मामा कोई व्यक्ति है या फिर इन सूटर्स का हैंडलर या फिर ये लोग लॉरेंस बिश्नोई को ही मामा कहकर संबोधित करते हैं?


विडियों समाचार