आखिर दबोचे गए बाप-बेटा, दरोगा व सिपाही बनकर करते थे ठगी, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

आखिर दबोचे गए बाप-बेटा, दरोगा व सिपाही बनकर करते थे ठगी, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे

खास बातें

  • अब तक कई राज्यों में दे चुके थे 100 से अधिक वारदातों को अंजाम
  • पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान ठगी का नाट्य रूपांतर भी किया पेश
  • गिरोह में सराफा बाजार से जुड़े कई और लोगों के नाम आए सामने
  • मुरादाबाद के रहने वाले हैं पिता-पुत्रा, चांदी नकदी और मोबाइल बरामद

मेरठ में सराफा कारोबारियों से पुलिस की वर्दी में ठगी की वारदातों को अंजाम मुरादाबाद निवासी पिता-पुत्र दिया करते थे। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इन वारदातों का खुलासा कर दिया। दोनों के पास से 964 ग्राम चांदी, 40 हजार रुपये और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।

पुलिस की मानें तो 16 साल से दोनों ठगी करते आ रहे थे। 100 से अधिक घटनाएं कर चुके हैं। इनमें से 25 मामलों की हिस्ट्री पुलिस ने जुटा ली है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इनका नेटवर्क फैला है। पुलिस गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुटी है।

एसएसपी अजय साहनी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि कम्बोह कटेरा सहारनपुर निवासी सराफ अनिल वर्मा से आठ अक्तूबर 2019 को जैन धर्मशाला घंटाघर के पास दो बदमाशों ने दो किलो चांदी और 1.20 लाख रुपये ठगे थे। इसका मुकदमा देहलीगेट थाने में दर्ज हुआ था। गुरुवार सुबह देहलीगेट पुलिस ने शिव चौक से विनोद शर्मा पुत्र पूरन लाल शर्मा उर्फ संपूर्णानंद और विवेक शर्मा पुत्र विनोद शर्मा, निवासी जौहरपुर थाना सीबी गंज बरेली हाल निवासी सेक्टर-16, नया मुरादाबाद थाना मझोला मुरादाबाद बताया।


विडियों समाचार