अबाबाकरपुर मे मामूली विवाद के बाद हुई पंचायत मे चली गोलियां

गोली लगने से होमगार्ड घायल , दो अन्य भी घायल
पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफतार किया
नकुड [इंद्रेश]। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अबाबाकरपुर में दो गुटो आपसी विवाद के बाद हुई फायरिंग व मारपीट की घटना में एक होमगार्ड सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये। घायल होमगार्ड को उपचार के लिये हायर सेंटर रैफर किया गया है। पुलिस ने एक घायल सहित चार आरोपियो को को गिरफतार कर लिया है। पुलिस अधिकारियो ने गांव में पहुचंकर घटना की जंाच की।
घटनाक्रम के अनुसार क्षेत्र के अबाबाकरपुर किसी बात को लेकर किसी बात को आपस मे अबाबाकरपुर निवासी प्रमोद बाईक पर कंही जा रहा था। दुसरो पक्षे टरेक्टर से कंही जा रहे थे। साईड न देने की मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि देर शाम दोनो पक्षो के बीच हुए विवाद का निपटारा करने के लिये गांव में पंचायत चल रही थी । तभी दुसरे पक्षे के कुछ व्यक्तियो ने ंपचायत मे ही फायरिंग कर दी । फायरिंग में होमगार्ड मेमसिंह को दो गोलियंा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होगया। इसके अलावा इसके अलावा उसके भाई सुरेश व रविंद्र को भी चोटे लगी। जिन्हे उपचार के लिये पहले सीएचसी मे जंहा से गंभीर अवस्था में मेमसिंह को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
सूचना मिलने पर सीओ अरविंद कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी राजेंद्र प्रसाद विशिष्ट दलबल के साथ गांव में पंहुचे । उन्होने गांव में घटना का जायजा लिया।
घटना की नामजद तहरीर सुरेश ने कोतवाली मे दर्ज करायी। सुरेश ने इस मामले में विनय उर्फ सौरभ , सावन उर्फ विशाल , विवेक उर्फ अमन , अभिषेक व सिंगा उर्फ शुभम को नामदज किया है।
जिसके बाद पुलिस ने घायल अवस्था में विवेक उर्फ अमन को गिरफतार कर लिया। पुलिस का कहना है कि क्रास केस बनाने के लिये आरोपियो ने ही विवेक के पैर मे गोली मारी थी। उसे पुलिस ने इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया है । पुलिस ने इसके अलावा तीन अन्य आरोपियो सावन उर्फ विशाल, अभिषेक व सिंगा उर्फ शुभम को भी गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो को जेल भेज दिया है।