गृह मंत्री अमित शाह संग मीटिंग के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, कमीश्नर भी रात को गश्ती पर निकले

गृह मंत्री अमित शाह संग मीटिंग के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, कमीश्नर भी रात को गश्ती पर निकले

दिल्ली में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ ही तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के साथ सभी स्पेशल कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर और डीसीपी पूरी रात दिल्ली की सड़कों पर अलग-अलग इलाके में गश्त पर निकले।

दिल्ली पुलिस अब एक्शन मोड में

गृह मंत्री के साथ मीटिंग के बाद दिल्ली पुलिस अब एक्शन मोड पर नजर आ रही है पूरी दिल्ली में रात भर दिल्ली पुलिस की तरफ से जनरल गश्त की गई और तमाम दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहे। इसके साथ ही दिल्ली के के सभी जिलों में पुलिस कर्मी पेट्रोलिंग करते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही जगह-जगह दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की भी तलाशी ली।

 तमाम आला अधिकारी सड़कों पर 

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री लगातार दिल्ली में क्राइम ग्राफ को कम करने को लेकर पुलिस के साथ मीटिंग पर मीटिंग करने में लगी हुई है। और आज शायद यही वजह है की दिल्ली पुलिस व दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी दिल्ली की सड़कों पर जनरल गश्त करते हुए नजर आये।

कमिश्नर और स्पेशल कमिश्नर ने भी की गश्त

दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमिश्नर गरिमा भटनागर भी दिल्ली के सड़कों पर आधी रात के वक्त निकली। उनका कहना है कि दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा सवाल है और दिल्ली में महिलाएं पूरी तरह महफूज़ हैं। महिलाएं आधी रात को भी सड़कों पर निकल सकती हैं और उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस पूरी रात सड़कों पर तैनात रहेगी, सभी गाड़ियों की चेकिंग करेगी और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। मंगलवार की रात दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा भी साउथ दिल्ली इलाके में पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ डिफेंस कॉलोनी इलाके में गश्त की।

 

 

पुलिस ने क्या बताया?

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया ने इस बारे में कहा- “मंगलवार रात 9 बजे से सुबह 2 बजे तक पुलिस द्वारा पूरी दिल्ली में गश्त की जा रही है। उत्तरी दिल्ली जिले में करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे जिले में करीब 42 पुलिस पिकेट बनाए गए हैं। हम संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे हैं। अपराधियों के घरों की भी जांच की जा रही है।”


विडियों समाचार