नई दिल्ली। विराट कोहली 60 टेस्ट में भारत की कप्तानी करने के बाद महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की तुलना में अधिक सफल टेस्ट कप्तान हैं। हालांकि, सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्हें धौनी की कई उपलब्धियों की बराबरी करना बाकी है। भारतीय टीम को कुछ ही दिनों में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (18 से 22 जून तक) के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। टीम इस दौरे पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इससे पहले कोहली और धौनी संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं।

दोनों ने 60 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की है। हालांकि, कोहली अधिक सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम 36 मैच जीती है। वहीं धौनी की कप्तानी में 27 जीत मिली है। एशिया के बाहर कप्तान के रूप में विराट के रिकॉर्ड की बात करें, तो उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 की टेस्ट सीरीज़ जीतने में टीम सफल रही थी। टीम 2020-21 में भी अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में यह उपलब्धि दोहराने में कामयाब रही। उन्होंने वेस्टइंडीज में छह में से चार , दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक, ऑस्ट्रेलिया में  सात में से दो और इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट जीता है। वह न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट हारे हैं।

सीमित ओवरों में धौनी के पास सभी प्रमुख ट्राफी

इसकी तुलना में, धौनी ने भारत को न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट जीत दिलाई।  वहीं उनकी कप्तानी में भारत को 2011 में इंग्लैंड में और 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, जब सीमित ओवरों के क्रिकेट की बात आती है, तो धौनी की बराबरी नहीं की जा सकती। उन्होंने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में सभी प्रमुख ट्राफियां 50 ओवर का विश्व कप, टी 20 विश्व कप और साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को आइपीएल के साथ-साथ चैंपियंस लीग टी 20 खिताब भी दिलाया है।

कोहली ने अब तक 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की

यही कारण है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने धौनी को सभी प्रारूपों में कोहली से बेहतर कहा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में बेहतर हैं। कोहली ने अब तक 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है। इसमें से 65 मैच जीते और 27 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच टाई और दो का नतीजा नहीं निकला।  उन्होंने 45 टी 20 इंटरनेशनल में भारत का नेतृत्व किया है। इनमें से 27 जीते, और 14 हारे हैं। वहीं दो मैच टाई और दो ड्रॉ रहे।

धौनी ने 200 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया

इसकी तुलना में, धौनी ने 200 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया, 110 में जीत हासिल की, 74 में हारे, 11 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला और पांच मैच जीते। धौनी ने 72 टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्हें 41 जीत, 28 हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच टाई और दो का कोई परिणाम नहीं निकला। कप्तान धौ नी के लिए जीत का प्रतिशत कोहली की तुलना में बेहतर नहीं है, लेकिन धौनी ने भारत को बड़ी ट्राफियां दिलाई हैं।