38 दिन बाद खुले महानगर के बाजार, जनता व व्यापारियों ने ली राहत की सांस

38 दिन बाद खुले महानगर के बाजार, जनता व व्यापारियों ने ली राहत की सांस
  • सहारनपुर में कोरोना कफ्र्यू के बाद खुले बाजार।

सहारनपुर [24CN] । जनपद में आज शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा लॉकडाउन समाप्त करने के आदेश जारी किए जाने के बाद व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलकर साफ-सफाई की। 38 दिन बाद लॉकडाउन समाप्त होने पर व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता ने भी राहत की सांस ली तथा अपनी जरूरत का सामान खरीदा।

गौरतलब है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा शासन की गाइडलाइन के अनुरूप विगत 30 अप्रैल को लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी। 38 दिन बाद शासन के मानक के अनुरूप जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 600 से कम होने पर विगत दिवस जिलाधिकारी द्वारा लॉकडाउन समाप्त करने के आदेश जारी किए गए थे। नई गाइडलाइन के अनुरूप जनपद में एक ओर जहां सायं 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक नाइट कफ्र्यू जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर शनिवार व रविवार को पूर्व की भांति लॉकडाउन जारी रहेगा।

डीएम अखिलेश सिंह द्वारा नई व्यवस्था के अनुरूप व्यापारियों व आम जनता से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई थी ताकि कोरोना संक्रमण पर विजय हासिल की जा सके। आज महानगर के सभी बाजारों में व्यापारियों द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान खोलकर साफ-सफाई की गई। 38 दिन बाद दुकानें खुलने से जहां एक ओर व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं आम जनता के चेहरों पर भी खुशी की लहर दिखाई दी। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सामान की किल्लत के चलते लोगों को अपनी जरूरत का सामान महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा था।