शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में अफ्रीकन सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 07-08-2023 दिन सोमवार को विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा इंटर्नशिप व कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। नया सत्र शुरू होते ही शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में इथियोपिया, अफ्रीका की सॉफ्टवेयर कंपनी, हाब काली कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, एडिस अबाबा ने कैंपस सेलेक्शन के लिए दौरा किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के बी.टेक., बीसीए एवं एमसीए के छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्लेसमेंट ड्राइव डाटा एनालिसिस, डाटा मैनेजमेंट एवं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, जैसे: पदों के लिए की गयी थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार प्रेषित करते हुए किया। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार के सम्बन्ध में मार्गदर्शन किया।
तत्पश्चात हाब काली कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, एडिस अबाबा कंपनी के प्रतिष्ठापक डॉ. प्रवेंद्र कुमार ने चयन प्रक्रिया को टेक्निकल इंटरव्यू के माध्यम से पूरा किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में कंपनी ने फाइनल राउंड के लिए पांच छात्रों का चयन किया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं कॉर्पोरेट डायरेक्ट शोभित विश्वविद्यालय, प्रो. देवेंद्रे नारायन ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं साक्षात्कार करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद प्रेषित किया एवं चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डॉ. वरुण बंसल, डॉ. जसवीर राणा, नितिन कुमार, कुलदीप चौहान आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।