देवबंद पहुंचे अफगानिस्तान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तक़ी, छात्रों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

देवबंद पहुंचे अफगानिस्तान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तक़ी, छात्रों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

देवबंद: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान नेता अमीर खान मुत्तक़ी देवबंद पहुंच गए हैं, छात्रों की हज़ारों की भीड़ ने मुत्तक़ी का फूल बरसाकर खैर मकदम किया,बहुत ज़्यादा भीड़ होने की वजह से उनका सुरक्षा घेरा तक टूट गया और उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी नहीं दिया जा सका,

गौरतलब है कि यहां भी होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को एक तरफ़ पर्दे में बैठने की ताकीद जारी की गई है,मुत्तक़ी दारुल उलूम में करीब 5 घण्टे रुकेंगे,मुत्तक़ी दारुल उलूम और क़दीम लाइब्रेरी का भृमण करेंगे और दारुल उलूम में पढ़ाई कर रहे अफगानिस्तान के छात्रों से भी मुलाकात करेंगे,मौलाना अरशद मदनी मुत्तक़ी को रिसीव करने के लिए दारुल उलूम के तमाम पदाधिकारियों के साथ गेट पर ही खड़े थे,दारुल उलूम के मीडिया प्रभारी अशरफ़ उस्मानी के मुताबिक मुत्तक़ी 3 बजे हॉल में दारुल उलूम के उस्तादों और छात्रों से मुखातिब होंगे,मुत्तक़ी की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की है