अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखकर फूंका मुख्य सचिव व डीजी का पुतला
- सहारनपुर में पुतला फूंकते अधिवक्ता।
सहारनपुर। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन व दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने बार भवन में आम सभा कर हापुड़ पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की।
अधिवक्ताओं ने हापुड़ बार संघ के अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और फर्जी मुकदमें दर्ज करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। जबकि दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने भी कलक्ट्रेट परिसर में पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया।
इस दौरान अमरीश पुंडीर, राजेंद्र चौहान, शीशपाल पुंडीर, अभय सैनी, सत्यपाल सैनी, चौ. रणधीर सिंह, सतेंद्र वर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रेमचंद शर्मा, नितिन शर्मा, जमाल साबरी, राजेश कुमार, सौरभ जैन, राहुल त्यागी, संजय वर्मा, सतीश, रामपाल वर्मा, स्वराज सिंह, राजेश, शाह आलम, मौ. वासिल, राव शमीम, संदीप पंवार, आजम, शाकिब, कामिल, ऐजाज, राव खालिद, प्रिया, रवीना, ऋतु, सलीम, विमल, सुंदर, कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, महासचिव अनिल कुमार, नाहिदा खानम समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
