लाठीचार्ज के विरोधमें अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

लाठीचार्ज के विरोधमें अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता।

सहारनपुर। दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल रखकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का अविलम्ब स्थानांतरण एवं घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

दि कलक्ट्रेट बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से आए निर्देश के अनुसार न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया तथा हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में हापुड़ के डीएम व एसपी को अविलम्ब स्थानांतरण करने तथा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के खिलाफ मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने, हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिलाने के साथ-साथ एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में तुरंत लागू कराए जाएने की मांग की।

इस दौरान दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महासचिव अनिल कुमार, ठा. राजसिंह, हुकम सिंह गुर्जर, हरपाल सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह पुंडीर, रणवीर सिंह राठौर, भीम सिंह चौधरी, चौ. जसवीर सिंह, अरविंद कुमार सैनी, कु. नाहिद खानम, श्रीमती प्रतिभा चौहान, मैनपाल सिंह, श्रवण कुमार सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार