यूपी: जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता को धमकाया, फिर मांगी पांच लाख की रंगदारी

यूपी: जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता को धमकाया, फिर मांगी पांच लाख की रंगदारी

बागपत जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता को क्लाइंट ने धमकाते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बड़ौत में रहने वाले हिलवाड़ी गांव निवासी अधिवक्ता कंवरपाल सिंह पुत्र तिलकराम ने कोतवाली पर दी तहरीर में बताया कि उसने बड़ौत की पट्टी मेहर निवासी संजू, उसके भाई बिल्लू और पिता श्रीचंद के एक केस की पैरवी की थी। आरोपियों की जमानत कराई। आरोपी संजू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद अधिवक्ता ने संजू के भाई और पिता के मुकदमे की पैरवी करने से मना कर दिया था।

आरोप है कि जेल में संजू उनकी हत्या का षड़यंत्र रच रहा था और अन्य लोगों से भी उनके पास फोन कराया था। छह दिसंबर को संजू ने मोबाइल पर कॉल करके उनसे पांच लाख रुपये की मांग की। रकम न देने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित संजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

उधर, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपित संजू फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे