होली पर बाजार मे खपाये जा रहे है मिलावटी खाद्य पदार्थ
नकुड 18 मार्च इंद्रेश। होली व रमजान के त्यौहारो के दौरान बाजारो मे खाद्यपदार्थो में मिलावट से आम जन के जीवन से खुलेआम खिलवाड किया जा रहा है। खाद्यविभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे चल रहे मिलावट के इस धंधे से क्षेत्रवासियो मे रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि आगामी 24 मार्च को होली है। जबकि रमजान का पाक महीना चल रहा है। ऐसे मिठायी, दूध, व खोये मे मिलावट का धंधा जारी है। बताया जाता है कि त्यौहारो के मौके पर नकुड में नकली खोया व नकली खोये से बनी मिठाईयां बाजार मे खपायी जा रही है। इस काले धंधे मे लगे लोग खाद्य विभाग के अधिकारियो की नाक के नीचे आमजन के जीवन से खिलवाड कर रहे हैं । इसके बावजूद खाद्य विभाग के अधिकारियों की अभी तक नींद नही ं टूट हैं ।
यह भी बतायाजाता है कि नगर में जंहा हलाल सेर्टिफिेशन के नाम पर गारेखधंधा चलाकर उपभोक्ता को बेवकूफ बनाया जा रहा है वहंी एक्सपाईरी डेट निकलने के बाद भी ऐसी पेकेटबद खाद्य पदार्थो को खपाने का ध्ंाधा भी बेरोकटोक जारी है। तमाम शिकायतो के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नंीद सोये हुए है। नगर के जिम्मेदार नागरिको ने कहा कि यदि मिलवटखोरी पर अंकुश नहीं लगा तो वे मुख्यमंत्री के दरबार मे इस काले धंधे की शिकायत करेगे।