एडीओं पंचायत ने निलंबित किए गए ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

देवबंद [24CN] : निलंबन के ढ़ाई माह बाद भी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आवंटित पंचायतों का चार्ज अन्य ग्राम सचिवों को न देने पर एडीओ पंचायत ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर निलंबित सचिव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जिला पंचायत अधिकारी उपेंद्रराज सिंह के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी शिवनंदन कुमार ने निलंबित किए गए ग्राम पंचायत सचिव जाहिद अली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एडीओ के मुताबिक  21 जनवरी को ग्राम पंचायत सचिव जाहिद अली को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था। साथ ही विभाग ने विकास खंड के क्षेत्रों के विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए जाहिद अली के क्षेत्र को तीन अन्य ग्राम पंचायत सचिवों को सौंप दिया था। लेकिन 15 मार्च के आदेश के बाद भी जाहिद अली ने उक्त सचिवों को पत्रावलियों को उपलब्ध नहीं कराया। जिसके चलते उक्त ग्रामीण क्षेत्रों के कार्य प्रभावित होने लगे। इसी के चलते जिला पंचायत अधिकारी के निर्देश पर जाहिद अली के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है की पूर्व में भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत सचिव पर कार्यों में अनियमित्ता बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद विभागीय जांच शुरु हो गई थी। लेकिन इस दौरान रामपाल सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गई। जिसके बाद उनके भतीजे विजय प्रताप इस लड़ाई को लड़ रहे हैं।


विडियों समाचार