अघ्याना मे नवनिर्मित महाविद्यालय मे प्रवेश प्रक्रिया शुरू, छात्र छात्राओ मे खुशी

- महाविद्यालय के सामने खडे स्टाफ व ग्रामीण
नकुड 3 जुलाई इंद्रेश। राजकीय डिग्री कालेज अध्याना मे वर्तमान शिक्षण सत्र के लिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बहुप्रतिक्षित प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के से क्षेत्र के छात्रो व अभिभावको ने राहत की संास ली है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 रश्मि कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय मे प्रवेश के लिये पंजिकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। महाविद्यालय मे वर्तमान में हिंदी , भुगोल, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, गणित ,भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, व रसायन विज्ञान जैसे विषय उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय मे प्रवेश के लिय पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जुलाई है। जो एमएसयू पोर्टल विद्यालय कोड 229 के माध्यम से किया जा सकता है। इस मौके पर डा0 ऋतु वर्मा, डा0 केएस राणा, के अलावा प्रधान विनोद त्यागी, रिजूल, पिंकु, मोहित, आदि उपस्थित रहे।
उधर क्षेत्र के कई छात्र दुविधा की स्थिति मे है। उनका कहना है कि इस महाविद्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया देरी से शुरू हुई है। कई छात्र छात्राओ ने मजबूरी मे दुसरे निजी विद्यालयो मे पंजीकरण कराया है। जंहा निजी विद्यालयो ने उनके से मोटी फीस ली हैं ऐसे मे उनके सामने परेशानी यह है िकवे इस पंजीकरण की नई प्रक्रिया शुरू करे तो कंही उनका पंजीकरण लटक न जाये। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।