अवैध खनन पर चला प्रशासन डंडा, एसडीएम सदर ने तीन वाहन पकड़े, किए सीज

अवैध खनन पर चला प्रशासन डंडा, एसडीएम सदर ने तीन वाहन पकड़े, किए सीज
  • सहारनपुर में एसडीएम सदर द्वारा अवैध खनन करते पकड़े गए वाहन।

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार ने राजस्व टीम के साथ मिलकर थाना चिलकाना क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध देर रात्रि छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त तीन वाहनों को पकडक़र सीज कर दिया गया।

उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पकड़े गए वाहनों में एक वाहन अवैध माइनिंग टैग तथा दो वाहन बिना नंबर प्लेट के खनन सामग्री का परिवहन कर रहे थे। तीनों वाहनों को थाना चिलकाना की सुपुर्दगी में देकर सीज कराया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी एसडीएम सुबोध कुमार द्वारा कई बार अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी करते हुए कई वाहन एवं चालकों को पकड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्व में अवैध खनन की रैकी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए गए हैं। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, तथा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


Leave a Reply