छात्रों को नये मतदता के रूप मे पंजिकरण की शपथ दिलायी

- केएलजीएम इंटर कालेज में छात्रो को शपथ दिलाते प्रधानाचार्य
नकुड 7 नवबंर इंद्रेश। नगर के केएलजीएम इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे नवीन मतदाताओ के पंजीकरण अभियान ेक लिये जागरूक किया ।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने कालजे की छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र छात्राएं अपने आप को नये मतदाता के रूप मे पंिजकरण कराये। साथ ही अपने आस पडौस में जिन व्यक्यिो की वोट नंही बन पायी है उनकी वोट बनवाने के लिये उन्हे जागरूक करे।
इस मौके पर संध्या सिंह, सहेंद्रपाल, अनिल कुमार, सुभाष गुप्ता, हरेंद्र सिंह, अनुज कुमार, मुकेश कुमार व अरूण शर्मा आदि उपस्थित रहे ।