कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराई जाएगी मतगणना: एडीएमई

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करती अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी।
सहारनपुर [24CN] । अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा मतगणना स्थल में केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास अर्ह प्रवेश पत्र होंगे।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी आज यहां कलक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने कहा कि जनता रोड स्थित सैंट्रल वेयरहाऊस में कल सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू कराई जाएगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए दो-दो हॉल निर्धारित किए हैं जिनमें सात-सात टेबल ईवीएम की गिनती के लिए तथा एक-एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर के लिए लगाई जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही महानगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक ओर जहां नगरायुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है, वहीं अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ मैजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है ताकि भीड़ एकत्र न हो पाए।
वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है तथा मतगणना कक्षों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर, मतगणनाकर्मी व मतगणना अभिकर्ताओं के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा ऐसे मीडियाकर्मी जिनके पास सूचना विभाग द्वारा जारी पास होगा, उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा।