समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो प्राथमिकता – एडीएम-ई
![समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो प्राथमिकता – एडीएम-ई](https://24city.news/wp-content/uploads/2021/03/photo-055-4.jpg)
देवबंद [24CN] : खंड विकास कार्यालय में मंगलवार को आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में १३ शिकायते दर्ज हुई। जिनमें से किसी भी शिकायत का निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया।
एडीएम (ई) एसबी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में तहसील व थाने समेत विभिन्न विभागों से संबंधित १३ शिकायतें शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों के समक्ष रखीं। एडीएम (ई) एसबी सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायतों का निस्तारण कराने को निर्देशित किया। समाधान दिवस में एसडीएम राकेश कुमार, तहसीलदार हर्ष चावला, सीओ रजनीश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
एडीएम-ई ने नगरपालिका का किया निरीक्षण
समाधान दिवस के उपरांत एडीएम-ई एसबी सिंह नगरपालिका परिषद पहुंचे। जहां उन्होंने हाउस टेक्स, वाटर टेक्स की वसूली के संबंध में कर्मचारियों से जानकारी लेते हुए अन्य पत्रावलियों की जांच की। साथ ही मार्च माह में दिए गए वसूली लक्ष्य को पूरा करने को निर्देशित किया। इस दौरान पालिका स्टाफ मौजूद रहा।