एडीएम ने किए छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित
- सहारनपुर में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते एडीएम अर्चना द्विवेदी।
सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जेवी जैन महाविद्यालय में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना के दूसरे चरण में बीकॉम तृतीय व बीएससी तृतीय वर्ष के लगभग 650 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए।
जेवी जैन कालेज के सभागार में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी ने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण का उद्देश्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विभिन्न शोध एवं रिसर्च के बारे में छात्र-छात्राओं को ज्ञान हासिल कराना है ताकि हमारे प्रदेश के विद्यार्थी किसी भी स्थिति में किसी से कम न रहें। उन्होंने कहा कि टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल सकारात्मक होना चाहिए। जेवी जैन कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. हरिओम गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह इस टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल सकारात्मक करेंगे।
कार्यक्रम को उद्यमी अनुपम गुप्ता, डी. के. बंसल, प्रो. ममता सिंघल ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. हरिओम गुप्ता ने मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी व अन्य अतिथियों का बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान प्रो. लोकेश कुमार, प्रो. खालिद अनवर, डा. चित्रा जैन, डा. पूजा शर्मा, डा. संजय कुमार, डा. बेलू जैन, डा. आरती, डा. निहारिका कपिल, डा. रेशमा देवी, कु. प्राची जैन, विजय पुंडीर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. संदीप गुप्ता ने किया।