एडीएम व तहसीलदार ने किया योग गुरू भारत भूषण का सम्मान

एडीएम व तहसीलदार ने किया योग गुरू भारत भूषण का सम्मान
  • सहारनपुर में योग गुरू भारत भूषण को अंगवस्त्र ओढ़कर सम्मान करते प्रशासनिक अधिकारी।

सहारनपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में साधकों को योगाभ्यास कराने पर जिला प्रशासन की ओर से योग गुरू पदमश्री भारत भूषण को अंगवस्त्र व जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त आभार पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डा. बी. आर. अम्बेडकर स्टेडियम में योग गुरू पदमश्री भारत भूषण द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ ही साधकों को योगाभ्यास कराया था जिसके चलते आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र व तहसीलदार सदर विपिन कुमार द्वारा योग गुरू भारत भूषण के आवास पर पहुंचकर उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर तथा जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त आभार पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।