अपर जिला जज बनकर अपने पैतृक गांव पहुंचीं अदिति सिंह का भव्य स्वागत, गांव में खुशी की लहर

अपर जिला जज बनकर अपने पैतृक गांव पहुंचीं अदिति सिंह का भव्य स्वागत, गांव में खुशी की लहर

अपर जिला जज बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचीं किसान साधू सिंह की पौत्री अदिति सिंह का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अदिति को सम्मानित करते हुए मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

सहारनपुर के गांव बडू़ली निवासी किसान साधू सिंह की पौत्री अदिति ने यूपी पीसीएस जे की परीक्षा में 132वीं रैंक प्राप्त कर सहारनपुर जिले का नाम रोशन किया है। अदिति सिंह के पिता अशोक कुमार वर्तमान में बदायूं जनपद में अपर जिला जज के पद पर तैनात हैं। अब बेटी अदिति सिंह की इस बड़ी सफलता पर गांव ही नहीं, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

वहीं शुक्रवार शाम जब अदिति बाबा साधू सिंह के साथ बड़गांव कस्बे में पहुंची तो गांव के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका अभिनंदन किया। इसके बाद अदिति, मां, बुआ और भाई के साथ गांव बड़ूली के लिए रवाना हुई।

इस मौके पर यशपाल सिंह, शिव कुमार सिंह, जितेंद्र राणा, सुरेंद्र राणा, ऋषिपाल सिंह, अजय, सोनू, बलराम, दिनेश सिंह, प्रमोद कुमार, ठाकुर नकली सिंह, कंवर सिंह आदि मौजूद रहे।

https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/

Jamia Tibbia