स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना, कहा- मुफ्त की रेवड़ी…
प्रधानमंत्री ने ‘रेवड़ी सियासत’ को खत्म करने की बात कही थी… लेकिन आज बिहार में पीएम मोदी के साथ गठबंधन में शामिल पार्टी तो मुफ्त की रेवड़ी ही बांट रही है… नीतीश कुमार बखूबी जानते हैं कि इस बार चुनाव में उन्हें कामयाबी मिलना नामुमकिन है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दो अक्टूबर, 2016 से लागू है। कुमार ने कहा कि दो लाख रुपये तक के ऋण को 60 मासिक किश्तों में चुकाने के प्रावधान को अब अधिकतम 84 मासिक किश्तों तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा, दो लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए, पुनर्भुगतान अवधि 84 मासिक किश्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक किश्तें कर दी गई है।’’ कुमार ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इन फैसलों से छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और वे अधिक उत्साह और समर्पण के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे न केवल उनका बल्कि राज्य और देश का भविष्य भी आकार लेगा।
