अधीर रंजन चौधरी नहीं रहेंगे लोकसभा में कांग्रेस नेता, सोनिया गांधी फेंट रहीं पत्ते

अधीर रंजन चौधरी नहीं रहेंगे लोकसभा में कांग्रेस नेता, सोनिया गांधी फेंट रहीं पत्ते
  • सोनिया गांधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नए सिरे से रिश्तों को गढ़ने की खातिर अधीर रंजन चौधरी को हटाकर लोकसभा में पार्टी नेता बतौर किसी अन्य को कमान सौंप सकती हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान आगे की राजनीति के मद्देनजर कुछ बड़े कदम उठाने जा रहा है. इसमें सबसे पहले होगा लोकसभा में पार्टी नेता का बदलाव. पता चला है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नए सिरे से रिश्तों को गढ़ने की खातिर अधीर रंजन चौधरी को हटाकर लोकसभा में पार्टी नेता बतौर किसी अन्य को कमान सौंप सकती हैं. माना जा रहा है कि अगर कांग्रेस लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में शशि थरूर या मनीष तिवारी को नियुक्त करती है, तो इसे कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राहुल की संभावित वापसी से पहले गांधी परिवार द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में देखा जाएगा. कांग्रेस में जल्‍द होने वाले कई बदलावों में से यह एक होगा, जो संसद के मानसून सत्र से पहले सामने आया है.

ममता बनर्जी से नए सिरे से संबंधों की कवायद
गौरतलब है कि अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से सांसद हैं. वह विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का चेहरा थे और राज्‍य कांग्रेस के प्रमुख हैं. चौधरी कांग्रेस नेताओं के जी-23 समूह के बड़े आलोचक हैं. जब इन नेताओं ने संगठन में बड़े बदलावों के लिए सोनिया गांधी को पिछले साल अगस्‍त में पत्र लिखा था तो अधीर रंजन चौधरी नेतृत्‍व के साथ खड़े थे. वह संसद में पब्लिक अकाउंट कमेटी के चेयरमैन भी हैं. चौधरी को हटाने के कदम को कांग्रेस द्वारा तृणमूल कांग्रेस के साथ तालमेल बनाने और बीजेपी के खिलाफ अभियान का समन्वय करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. सोनिया गांधी लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह लेने को तैयार हैं. एक ओर जहां कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में वामदल के साथ गठबंधन करके तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करने से परहेज किया था और उनकी जीत का स्वागत किया था.

अधीर रंजन रहे ममता के मुखर आलोचक
अधीर रंजन चौधरी ममता बनर्जी और उनकी सरकार के आलोचक थे. कांग्रेस ने वास्तव में कई मौकों पर विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी का साथ दिया है. चौधरी को हटाना शायद कांग्रेस द्वारा यह सुनिश्चित करने का एक प्रयास है कि संसद में तृणमूल कांग्रेस के साथ समन्वय बिना किसी बाधा के हो. सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ अपनी जोरदार लड़ाई को बड़े पैमाने पर संसद तक ले जाने के लिए कमर कस रही है. सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से संपर्क कर राष्ट्रपति से संपर्क कर सकती है. बड़ा सवाल यह है कि निचले सदन में कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में चौधरी की जगह कौन लेगा.

शशि थरूर औऱ मनीष तिवारी का नाम सबसे आगे
लोकसभा में कांग्रेस नेता बनने की रेस में सबसे आगे तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर और आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी हैं. ये दोनों 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र के हस्ताक्षरकर्ता भी हैं. हालांक‍ि यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा में 52 सदस्यीय कांग्रेस टीम का नेतृत्व करने के इच्छुक होंगे या नहीं. सूत्रों के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मनीष तिवारी को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना चाहते हैं. इधर सोनिया गांधी भी लोकसभा नेता बतौर मनीष तिवारी को एक चेहरा मान रही है. शशि थरूर और मनीष तिवारी में से यदि कोई लोकसभा नेता बनता है, तो कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर राहुल गांधी की वापसी हो सकती है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे