एडीजी का बड़ा बयान: मेरठ जोन में 47 पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी, गलत आंदोलन के लिए हुई थी फंडिंग

एडीजी का बड़ा बयान: मेरठ जोन में 47 पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी, गलत आंदोलन के लिए हुई थी फंडिंग

एडीजी प्रशांत कुमार मेरठ जोन ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि 20 दिसंबर को नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा के बाद अब तक मेरठ जोन में कुल 47 पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

एडीजी के अनुसार मेरठ में 21, गाजियाबाद में 9, मुजफरनगर में 6 और शामली में 10 पीएफआई सदस्य गिरफ्तार हुए है। बताया गया कि जोन में अभी 75 से 80 सदस्य और चिन्हित किए गए है।
एडीजी ने कहा- गलत आंदोलन के लिए पीएफआई द्वारा फंडिंग की गई।

मेरठ में ईडी सभी गिरफ्तार और चिन्हित आरोपियों के खाते खंगाल रही है। एडीजी के अनुसार छोटे ज़िले शामली में पूरा नेटवर्क पनप रहा है।  बता दें कि इससे पहले भी शामली जिले से खालिस्तान और रोहिगियां लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे