एडीजी जोन ने देवबंद कोतवाली का निरीक्षण कर सुनीं जनसमस्याएं

एडीजी जोन ने देवबंद कोतवाली का निरीक्षण कर सुनीं जनसमस्याएं
  • सहारनपुर में देवबंद कोतवाली में थाना समाधान दिवस में सुनवाई करते एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल।

देवबंद। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने देवबंद कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को परिसर की साफ-सफाई रखने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी श्री सब्बरवाल ने कोतवाली देवबंद में थाना समाधान दिवस में आम जनता की समस्याओं को सुना।

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के साथ देवबंद पहुंचकर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी श्री सब्बरवाल ने अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया। तत्पश्चात कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि की जांच कर कार्यों की समीक्षा करते हुए परिसर की साफ-सफाई के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान एडीजी श्री सब्बरवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि देवबंद कोतवाली क्षेत्र में खेड़ा मुगल को नया थाना बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। शीघ्र ही देवबंद को दो थानों में विभाजित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ छोटी कमियां पाई गई हैं जिन्हें दूर करने की हिदायत थना स्टाफ दे दी गई है। इसके बाद एडीजी राजीव सब्बरवाल व एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने देवबंद कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ देवबंद ए. के. सिसौदिया भी मौजूद रहे।


विडियों समाचार