एडीजी रेलवे ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

एडीजी रेलवे ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
  • सहारनपुर में जीआरपी थाने के निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते एडीजी रेलवे पीयूष आनंद।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद ने थाना जीआरपी का औचक निरीक्षक किया तथा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद ने आज सहारनपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने का औचक निरीक्षण किया। एडीजी पीयूष आनंद के पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधितों को रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात एडीजी पीयूष आनंद जीआरपी थाने में रखे असलाहों की जांच की तथा अधीनस्थ अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक डा. धर्मेंद्र यादव, जीआरपी थाना प्रभारी रीता सिंह एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Jamia Tibbia