एडीजी मेरठ जोन मेरठ ने की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की समीक्षा

- सहारनपुर में सर्किट हाऊस सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान मौजूद वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा के सफल, शांतिपूर्ण और सुरक्षित संचालन हेतु मंगलवार को सर्किट हाउस सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानू भास्कर की अध्यक्षता में अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्जनपदीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर श्री अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी सहारनपुर श्री मनीष बंसल, डीएम मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा समेत विभिन्न जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित करने हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि यह आस्था का पर्व है, इसलिए पुलिस-प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने आदेश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी शिवभक्त पहचान पत्र लेकर चलें।
यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने हेतु कंटीजेंसी रूट तैयार हों और कन्ट्रोल रूम व बॉर्डर पर संयुक्त टीमें तैनात की जाएं। यात्रा के दौरान त्वरित सूचना आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कम्युनिकेशन मजबूत करने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार कठोर कार्रवाई भी होगी। डीजे की अधिकतम ऊंचाई 10 फीट और चैड़ाई वाहन से अधिक न होने के निर्देश दिए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। साथ ही यात्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग और शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय को सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है।
धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वे आमजन को शांति, अनुशासन और भक्ति भाव का संदेश दें। कांवड़ यात्रियों को ‘डूज एंड डोन्ट्स’ की जानकारी दी जाए और नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करने को प्रेरित करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी, एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा, एसपी शामली रामसेवक गौतम, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। हरियाणा, उत्तराखंड, मेरठ, हापुड़, सोनीपत सहित कई जिलों के अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।