लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने एडिशनल एसपी के बेटे को मारी टक्कर, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल, दर्दनाक मौत
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर स्केटिंग करते वक्त तेज रफ्तार कार ने एडिशनल एसपी के बेटे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नमिश गिर गया। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि घटना के समय नमिश पर्सनल कोच के साथ स्केटिंग सीख रहा था।
लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर मंगलवार सुबह स्केटिंग करते वक्त एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे आठ वर्षीय नामिश को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी
साथ मे मौजूद व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एडीसीपी अली अब्बास ने बताया कि स्केटिंग करने के दौरान हादसा हुआ है। आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच सफेद रंग कार दिखी है। उसकी तलाश में टीम को लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक नामिश पर्सनल कोच के साथ रोजाना स्केटिंग करने जाता था। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेटे का खून से लथपथ शव देख मां बदहवास हो गई।