अपर जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा

- सहारनपुर में बैठक को सम्बोधित करते एडीएमएफ रजनीश कुमार मिश्र।
सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन माह जुलाई-अगस्त 2022 की तैयारियों की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्वध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी।
उन्होंने विकासखण्ड बलियाखेड़ी की तैयारियों में धीमी प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय से कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी श्री मिश्र ने त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन को सकुशल, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, रैम्प इत्यादि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाये।
निर्वाचन अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मतपत्रों की बंडलिंग कराने हेतु कुशल कार्मिकों की एक टीम का गठन कर 26 जुलाई को प्रात: 10:00 बजे निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर मतपत्रों की बंडलिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मतदाता सूची की कार्यकारी प्रति तैयार करने के लिए टीम का गठन कर 27 जुलाई तक कार्यपूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बूथ निर्माण एवं स्ट्रांग रूम निर्माण तथा अन्य महत्वपूर्ण सामग्री मतपत्र, ब्राससील, पेपरसील, मतपेटिका, वोटर लिस्ट आदि के वितरण व्यवस्था हेतु टीम का गठन कर सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दिये गये दायित्वों को कुशलता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने अवगत करवाया कि पोलिंग पार्टी का प्रस्थान विकासखण्ड स्तर से किया जायेगा।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आर. पी. मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत मनोज कुमार सहित समस्त निर्वाचन एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।
