अपर जिलाधिकारी ने की सरसावा मिल प्रबंधक पर लगाये आरोपों की जांच

अपर जिलाधिकारी ने की सरसावा मिल प्रबंधक पर लगाये आरोपों की जांच
  • सहारनपुर के सरसावा में चीनी मिल का निरीक्षण करते व संचालकों से वार्ता करते एडीएम एफ रजनीश कुमार मिश्र

सरसावा। सरसावा चीनी मिल के उपसभापति व संचालक मंडल द्वारा चीनी मिल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन के मामले में आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने सरसावा चीनी मिल में पहुंचकर मिल प्रबंधक, उपसभापति तथा संचालकों के साथ मिल का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि सरसावा चीनी मिल के उपसभापति प्रमोद राणा व संचालक मंडल के लोगों ने जिला अधिकारी मनीष बंसल से मिल कर मिल प्रबंधक राजकुमार मित्तल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते ज्ञापन सौंपा था। संचालक मण्डल का कहना था कि पिछले साल की अवशेष 15 हजार कुंतल बैगास मिल प्रबंधक व इंजीनियर की लापरवाही से बायलर में फूंक दी गई, जबकि प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की बैगास की बिक्री होती थी। इस बार बाहर की मिलों से बैगास के साथ लकड़ी भी खरीदी जा रही है। संचालक मण्डल का कहना था कि चीनी मिल की बीसी चैन के अतिरिक्त धनराशि खर्च करने के बावजूद भी मिल चलने के 15 दिन में ही खराब हो जाती है।

संचालक मण्डल का आरोप था कि मिल प्रबंधन द्वारा मड को साफ नही कराने के कारण मिल को काफी नुक्सान हुआ है तथा अभी तक नवनिर्वाचित संचालक मण्डल की जिलाधिकारी की अध्यक्षता मंे बैठक भी आयोजित नहीं की गई है। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र सरसावा चीनी मिल पहुंचे तथा उन्होंने मिल प्रबंधक, उपसभापति प्रमोद राणा व संचालकों के साथ मिलकर चीनी मिल का निरीक्षण किया तथा प्रबंधक को कुछ मौखिक निर्देश दिये। मिल प्रबंधक राजकुमार मित्तल ने बताया कि टरबाईन में तकनीकी खराबी के कारण विगत् दिवस करीब 25 घंटे मिल बंद रहा। इस मौके पर अध्यक्ष डॉक्टर प्रीतम सिंह, महावीर पंवार, संचालक संजय राठी, संदीप राणा, दिलीप सिंह, सुरेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, अमरीश राणा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *