shobhit University Gangoh
 

अपर जिलाधिकारी ने किया नवीन व्यायाम शाला का उद्घाटन

अपर जिलाधिकारी ने किया नवीन व्यायाम शाला का उद्घाटन
  • सहारनपुर में फीता काटकर नवीन व्यायाम शाला का उद्घाटन करते एडीएमएफ रजनीश मिश्रा

सहारनपुर। दृष्टि आई फाउंडेशन द्वारा भूतेश्वर क्रीड़ा स्थल में नवनिर्मित व्यायामशाला का उद्घाटन ए.डी.एम. (फाइनेंस) रजनीश मिश्रा ने किया।

गौरतलब है कि दृष्टि आई फाउंडेशन पिछले 14 वर्षों से मानव हित में कार्यरत है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर योगदान दे रही है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह व्यायामशाला खिलाड़ियों के शारीरिक विकास में सहायक होगी और युवा प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद करेगी। में रणधीर कपूर, राजीव गोयल (टप्पू), विशाल गोयल, टी.टी. जैन, अवनीश मंडोलिया सहित एस.बी.बी.ए. एकेडमी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia