अपर पुलिस महानिदेशक ने किया निरीक्षण व समीक्षा

- सहारनपुर में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते एडीजी राजीव सब्बरवाल।
सहारनपुर [24CN] । मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने आज सहारनपुर नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल का आज सहारनपुर पहुंचने पर पुलिस लाइन में उन्हें सलामी गारद द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात पुलिस सभागार में एडीजी राजीव सब्बरवाल ने नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा एडीजी श्री सब्बरवाल ने पुलिस लाईन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा कमियां पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएसपी डा. एस. चन्नपा, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा, सीओ नगर प्रथम चंद्रपाल शर्मा, सीओ नगर द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी, सीओ सदर अजेंद्र यादव मौजूद रहे।