नशा एक व्यक्ति ही नंही पूरे समाज के लिये घातक – एसडीएम

नशा एक व्यक्ति ही नंही पूरे समाज के लिये घातक – एसडीएम

ब्रहमाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में तंबाकु निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दृश्य

नकुड 31 मई इंद्रेश। उपजिलाधिकारी अजय कुमार अंबस्ट ने कहा कि तंबाकु ही नंही बल्कि हर प्रकार के नशे पर रोक लगे। लोग किसी दबाव में नहीं बल्कि अपने व अपने परिवार के हित के लिये नशा छोडने की संकल्प ले।

एसडीएम यंहा ब्रहमाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र पर तंबाकु निषेध दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि नशे का दुष्प्रभाव एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि पूरे समाज पर पडता है। नशा मुक्त समाज बनाने के लिये पूरे समाज को काम करना होगा। ब्लाक प्रमुख सुभाष चैधरी ने कहा कि डब्ल्यु एच ओ ने 1998 मे तंबाकु मुक्त पहल की है। जो अंतर्राष्टरीय संसाधनो पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास है। सहारनपुर से आई जिला सचांलिका बहन रानी देवी ने कहा कि डब्ल्यु एचओ एफसीटीसी एक वैश्विक सार्वजनिक संधि है। जिसे 2003 मे दुनिया भर के देशो द्वारा तंबाकु निषेध के लिये नीतियो को लागु करने के लिये समझोते के रूप मे अपनाया गया है।

ब्रहमाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में तंबाकु निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दृश्य

उन्होने तंबाकु निर्माता कंपनियों आरे उनका प्रचार प्रसार करने वाले बालीवुड अभिनेताओ को भी इसके लिये जिम्मेदार बताया। कहा कि आज टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रचार भी नशे के प्रसार का एक बडा कारण है। कार्यक्रम में सभी को नशामुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम में पहुचे अतिथियों का संगीत बहन ने तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में पवनसिंह राठौर, पवन गुप्ता, सुभाष चैधरी रमेशवर्मा, सीता , कमलेश, सावित्री, सोनिया, शिवानी, प्रीती, एकता, रश्मिी, नेहा, आदि उपस्थित रहे।