अभिनेत्री उर्मिला ने दर्ज एफआईआर पर दी  तीखी प्रतिक्रिया

अभिनेत्री उर्मिला ने दर्ज एफआईआर पर दी  तीखी प्रतिक्रिया
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करती उर्मिला सुरेश राठौर।

सहारनपुर। फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सुरेश राठौर ने नगीना सांसद चन्द्रशेखर के समर्थकों द्वारा कराये दर्ज कराये मुकदमें पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह ऐसे मुकदमें से घबराने वाली नहीं है, क्योंकि वह एक दलित बेटी की आवाज उठा रही है जो देश का नाम विदेशों में रोशन कर रही है, ऐसी बेटी को न्याय मिलना चाहिए। उल्लेखनीय  है  कि नगीना के सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के मामले में पुलिस ने अभिनेत्री उर्मिला सुरेश राठोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई पार्टी पदाधिकारी विनोद पुत्र तेल्लूराम (गेलहेवाला निवासी) की तहरीर पर थाना फतेहपुर में की गई।

पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 व 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उर्मिला सुरेश राठोर पर आरोप है कि उन्होंने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि चंद्रशेखर आजाद चूडिय़ां पहन लें, उन्होंने गलत पंगा लिया है। अभिनेत्री उर्मिला सुरेश राठौर ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह डॉ. रोहिणी घावरी (जो वर्तमान में स्विट्जरलैंड में पीएच.डी. कर रही हैं) के साथ सांसद चंद्रशेखर के संबंधों पर मीडिया में खुलकर बोल रही हैं। उर्मिला का आरोप है कि सांसद ने डॉ. रोहिणी का मानसिक और शारीरिक शोषण किया तथा बाद में 20 करोड़ रुपये देकर समझौता करने का प्रस्ताव दिया।उन्होंने यह भी दावा किया कि 2017 में रामपुर तहसील में बेटी के शोषण का मामला दर्ज किया गया था, पर न्याय नहीं मिला। उर्मिला ने कहा कि वह इस मुद्दे को दलित बहनों के शोषण के विरुद्ध लड़ाई के रूप में उठा रही हैं।