आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकतार्: वाहिद

आगामी चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकतार्: वाहिद
  • सहारनपुर में सपा की बैठक को सम्बोधित करते एमएलसी शाहनवाज खान।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद ने कहा कि कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं ताकि सपा गठबंधन का परचम लहराया जा सके। जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद अम्बाला रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के साथ-साथ आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं क्योंकि आज जनता भाजपा के कुशासन से पूरी तरह त्रस्त है और वह भाजपा से निजात चाहती है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह जनता के बीच जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करे ताकि सपा के प्रति जनता में विश्वास कायम हो सके और आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराया जा सके।

एमएलसी शाहनवाज खान ने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है परंतु सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं है। गैस व पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर पूंजीपतियों को इसका लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए मजबूती के साथ सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करना होगा। पूर्व विधायक मसूद अख्तर व देवबंद विधानसभा प्रभारी कार्तिकेय राणा ने कहा कि किसान हितैषी होने का ढोंग रचने वाली भाजपा सरकार अभी तक न तो गन्ना मूल्य घोषित किया है और न ही गन्ना मूल्य भुगतान कराया है जिससे किसान परेशान हैं।

पूर्व मंत्री लियाकत अली व मांगेराम कश्यप ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करें ताकि आगामी चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ किया जा सके।

बैठक को वरिष्ठ नेता वेदपाल पटनी, हसीन कुरैशी, अब्दुल गफूर, आकाश पंवार खटीक, अमरीश चौटाला, महजबी खान, अंजू रानी, इरशाद सलमानी, राजकुमार बिरला, चौ. जुमला सिंह, इसरार प्रमुख, राजवीर यादव, कल्याण प्रमुख, अर्जुन पंडित, इरफान अलीम ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता चौ. अब्दुल वाहिद व संचालन फैसल सलमानी ने किया। इस दौरान संदीप यादव, सऊद आलम, महमूद, इरफान ठेकेदार, जाहिद हसन, जमाल साबरी, सतवीर सिंह, अमित खारी, राजेश शर्मा, मौ. अनवर, साबरीन, जिंदी गुर्जर, मेहताब, विशाल यादव, मंजू रानी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamia Tibbia