निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: शाहनवाज
- सहारनपुर में सपा की मासिक बैठक को सम्बोधित करते एमएलसी शाहनवाज खान।
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़कर पार्टी प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प लिया गया। स्थानीय अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। इसलिए कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं ताकि निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से विजयी बनाया जा सके।
पूर्व दर्जा मंत्री सरफराज खान व पूर्व प्रदेश सचिव मजाहिर राणा ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। इसलिए स्थानीय निकाय चुनाव में जनता भाजपा को सबक बनाने का मन बना चुकी है। इसलिए समाजवादी पार्टी ही भाजपा का एकमात्र विकल्प साबित होगी।
कार्तिकेय राणा व पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोट बनवाने का काम करें ताकि निकाय चुनाव में पार्टी को सफलता दिलाई जा सके। वरिष्ठ नेता फरहाद आलम गाड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौ. सलीम अख्तर व अमित गुर्जर ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जनता सपा को जिताने का मन बना चुकी है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ता पार्टी सिम्बल को प्रत्याशी मानकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।
बैठक को हसीन कुरैशी, महजबी खान, ओमी पंवार, प्रवीण बांदूखेड़ी, चौ. जुमला सिंह, फयाज मलिक, इसरार प्रमुख, सुरैया खान, गुलमान सलमानी ने भी सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता मजाहिर राणा व संचालन फैसल सलमानी ने किया।
बैठक में वेदपाल पटनी, देवराजा राणा, राजकुमार, प्रीतम सिंह, राजकुमार बिरला, कुंवरपाल, रवि काम्बोज, शाहनवाज चांद, अमरीश चौटाला, अंजू रानी, साबरीन, जिंदी, रीता, जमाल साबरी, अदनान चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
