सहकारिता चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकतार्: राजपाल

सहकारिता चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकतार्: राजपाल
  • सहारनपुर में भाजपा की बैठक को सम्बोधित करते डीसीबी चेयरमैन।

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में कार्यकर्ताओं से सहकारी समितियों व लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया गया।

स्थानीय दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह ने कहा कि सहकारी समितियों के चुनाव किसी भी समय हो सकते हैं। इसलिए प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं ताकि सहकारी संस्थाओं में भी भाजपा का परचम लहराया जा सके।

भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता सहकारी समितियों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं ताकि सहारनपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली सहारनपुर व कैराना लोकसभा सीट पर भाजपा का परचम लहराया जा सके।

बैठक की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चौ. चरणसिंह कोरवा ने की। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, जिला मंत्री विपिन भारती, राकेश गांगुली, राजकुामर चौहान, मोहित गुर्जर, हरीश त्यागी, अरूण चौधरी, संजीव चौधरी, आजाद सिंह चेयरमैन, विकास देशवाल, अमित सैनी, अशोक वर्मा, ब्रह्मपाल सिंह, कुलदीप त्यागी, प्रधान विजयपाल आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार