हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी।

सहारनपुर। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हिंदू धर्म की आस्था के प्रतीक धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता युवा नेता दिव्यांश पंडित के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर बताया कि किस प्रकार पवित्र ग्रंथ को अपशब्द बोलना व स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों द्वारा उसका अपमान करना निंदनीय है। ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर अविलम्ब फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि एक बार कड़ी सजा मिलने के बाद कोई भी धार्मिक ग्रंथ का अपमान करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किय गया है जो गलत है। प्रतिनिधिमंडल में अमित देव वशिष्ठ, महंत सुमित भारद्वाज, शुभम शर्मा, संदीप, अवधेश तिवारी, महेंद्र पंडित, नीलकंठ शर्मा, प्रशांत वशिष्ठ, अनु शर्मा, शिवम देव वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार