मंदिर की दीवार से सटाकर शौचालय बनाने पर भड़के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता
- सहारनपुर में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस स्टैंड स्थित प्राचीन मंदिर की दीवार पर सार्वजनिक शौचालय बनाने के विरोध में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर अविलम्ब सार्वजनिक शौचालय को हटाए जाने की मांग की। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के समीप रोडवेज बस स्टैंड के पास प्राचीन मंदिर है। प्राचीन मंदिर की दीवार से सटाकर सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने के विरोध में आज विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होकर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय पर पहुंचे तथा मंदिर की दीवार से सटाकर सार्वजनिक शौचलय बनाने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम द्वारा प्राचीन मंदिर की दीवार से सटाकर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना था कि यदि शीघ्र ही सार्वजनिक शौचालय को नहीं हटाया गया तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। उनका कहना था कि किसी भी सूरत में हिंदू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर मंदिर की दीवार से सटे सार्वजनिक शौचालय को नहीं हटाया गया तो दो दिन बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्वयं सार्वजनिक शौचालय को हटाने का काम करेंगे। प्रदर्शनकारियों में राहुल झाम्ब, राजेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता, रोहित सैनी, विकास चौधरी, गगन नागपाल समेत, पार्षद विजय कालड़ा, संदीप धीमान, दिनेश हिंदू, आदेश सोनी, अतुल कर्णवंशी, अजय प्रजापति, अंकित सैनी, सुशील सैनी, मनीष राजपूत, सुशील कुमार आदि भारी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।