भाकियू क्रांति के कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर पर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
- सहारनपुर में नकुड़ बिजलीघर पर धरना देते भाकियू क्रांति के पदाधिकारी।
नकुड़। भारतीय किसान यूनियन क्रांति के बैनर तले किसानों ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बिजलीघर के मुख्य द्वार पर दरी बिछाकर अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने में पहुंची ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट आर. रमैया ने किसानों से धरना-प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकियू क्रांति के सैंकड़ों कार्यकर्ता नकुड़ स्थित बिजलीघर पहुंचे तथा मुख्य द्वार पर ही दरी बिछाकर सरकार व अफसरशाही के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
धरने को सम्बोधित करते हुए ठा. जगतसिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अफसरशाही इतनी हावी हो गई है कि जब गांव सालारपुरा के किसानों की समस्याओं को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष अवनीश चौधरी के साथ गई पांच लोगों की टीम के साथ अधिशासी अभियंता द्वारा अभद्रता कर अपने कार्यालय से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब जिम्मेदार लोगों के साथ अधिशासी अभियंता का रवैया इतना खराब है तो आम आदमी के साथ कितनी ज्यादती होती होगी।
धरने को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रिहाना खान, चौ. नाथीराम, कुंवरपाल सिरोही, एहसान अंसारी, सत्यवीर मुखिया, फुरकान निजामी ने भी सम्बोधित किया। धरना स्थल पर पहुंची नकुड़ की ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट आर. रमैया ने किसानों से धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की।
धरने में फिरोज, जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, सुशील कुमार, सरसावा ब्लाक अध्यक्ष आस मौहम्मद, समीर मलिक, अली शेर राणा, नवाब सिंह, आदिल निजामी, मांगेराम, चौ. कुलवीर सिंह, इकबाल राणा, मिर्जा गालिब, सौपाल सिंह, इमरान निजामी सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।