कृषि कानूनों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर गरजे भाकियू अखंड के कार्यकर्ता
सहारनपुर [24CN] । भारतीय किसान यूनियन अखंड के कार्यकर्ताओं ने कृषि बिलों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर अविलम्ब किसान विरोधी कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन अखंड के कार्यकर्ता युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में पहुंचे तथा जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियो ंको सम्बोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि कृषि बिलों के विरोध में लाखों किसान पिछले 55 दिनों से दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं जिनमें से 70 किसान शहीद हो गए हैं लेकिन सरकार के किसी भी मंत्री व नेता ने किसानों की शहादत पर शोक नहीं जताया जो बड़े दुर्भाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को सभी किसान अपने ट्रैक्टर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर दिल्ली कूच करेंगे तथा गणतंत्र परेड में सलामी देंगे। उन्होंने कहा कि देश के सभी किसान संगठन एक मंच पर हैं। जब तक केंद्र सरकार कृषि वापस नहीं लेंगे, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे। प्रदर्शनकारियों में नगर प्रभारी मोहित, अध्यक्ष विकास पंवार, राजवीर सिंह, बलियाखेड़ी ब्लाक अध्यक्ष राकेश चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, जिला संयोजक शहजाद, जिला महासचिव जुनैद, चौ. अंकुर, सुशील कुमार, चौ. योगेश, सालिम, प्रवीण चौधरी, अरशद इस्लामपुर, दीपक, वीरसिंह, विजय कुमार, राजीव कुमार, सोमपाल स्वामी, शाहिद अहमद आदि किसान शामिल रहे।