पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता: सत्यपाल

सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं ताकि अधिक से अधिक जिला पंचायत सदस्यों को जिताकर सहारनपुर जिला पंचायत में अपना चेयरमैन बनाया जा सके। जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह आज यहां दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित अपने स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने उन्हें सहारनपुर का जिला प्रभारी बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक वार्ड में बूथ स्तर तक काम करना है क्योंकि हमारा बूथ मजबूत होगा तो हम चुनाव जीतने में सफल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी वार्डों में चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं ताकि अधिक से अधिक जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विजयी बनाया जा सके तथा सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ सभी ब्लाकों में भाजपा का प्रमुख बनाया जा सके।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, महापौर संजीव वालिया, जिला सहकारी विकास संघ के चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, पूर्व विधायक महावीर राणा, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व विधायक सुखवीर पुंडीर, जिला महामंत्री पवन सवई, वीरेंद्र पुंडीर, राधेश्याम शर्मा, बिजेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा, यशवंत राणा, अजीत राणा, सत्यपाल चौधरी, खुशीराम कश्यप, जिला मंत्री संजय राणा, विपिन भारती, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।